#Politics
Target:
contact@aamaadmiparty.org
Region:
India

आज पहली बार आजादी के ६६ साल बाद स्वराज के सुरज का उदय हमारे देश में आम आदमी पक्ष के रूप में हो रहा है|कोई कितना भी कुछ कहे इसका बहोत बडा श्रेय पक्ष के संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल को जाता है जो जल्द दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है|जिस तरह से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा कर इस आम आदमी ने देश के आम आदमी के मन में भ्रष्ट और सडीगली राजकीय व्यवस्था से लडने और उसे बदलने का हौसला जगाया है इससे यही समझ में आता है कि खुद को आम आदमी कहने वाला ये व्यक्ती एक अलौकिक पुरुष है|आम आदमी कि सरकार अभी बनी नही कि भ्रष्टाचारीयोन को पसीने छूट रहे है|कोई अपने भ्रष्ट कारनामो कि फ़ाइले जला रहा है तो कोई अपना तबादला करवा रहा है तो कोई हारकर जेल जाने कि तैय्यारी में लगा है|ऐसे माहौल में कई लोग अरविन्द्जी कि जान के दुश्मन बने होंगे|अरविन्द्जी एक सच्चे इन्सान है और इसीलिये उन्होने वादे के मुताबिक अपने लिये किसी भी तरह कि सुरक्षा लेने से इन्कार किया है|लेकिन आप और अरविंद के हर समर्थक का ये फर्ज बनता है कि अरविन्द्जी कि सुरक्षा के लिये हर संभाव प्रयास करे|
अरविन्द्जी कि स्वराज कि संकल्पना के अनुसार जनता का मत लोकतंत्र में सबसे किमती होता है|इसीलिये तो दिल्ली में सरकार बनानी चाहिये या नही इसपर उन्होने जनता को पुछा|अगर यही बात है तो अरविन्द्जी को सुरक्षा लेनी चाहिये या नही इसके लिये भी जनमत कि आजमायीश क्यो न हो?सभी आप और केजरीवाल समर्थको से निवेदन है कि भारी संख्या में इस पिटीशन को साईन और शेयर करे|आखिर बडी मुद्दत कॆ बाद हमे एक ऐसा हिरा मिला है जो हमारे देश के भविष्य को उज्वल करने वाला है और हम इसे किसी भी किमत पर खोना नही चाहते| यही हमारे देश के हित में होगा|जय आम आदमी!

प्रिय श्री अरविंद केजरीवाल जी .
सादर प्रणाम
देश के इतिहास मे शायद पहली बार सही मायने मे आम आदमी कि सरकार बनने जा रही है|आप हमेशा केहते है कि ये आम आदमी कि जीत है|पर सच्चाई यही है कि आपके त्याग,निष्ठा,कुशल नेतृत्व और अदम्य सहस के बिना ये राजनीतिक क्रांती इतनी आगे नही बढ पाती|आज आम आदमी कि सरकार बनी नही तो कोई भ्रष्टाचारी अपने पापकर्मो के सबूत मिटाने मे लगा है तो कोई अपना तबादला करवाना चाहता है|इससे पता चलता है कि आप के बारे मे इन भ्रष्टाचारियो मे कितनी दहशत है| ऐसे माहौल में ये जाहीर है कि कई लोग आपके जान के दुश्मन बने होंगे|ऐसेमे आपने अपने लिये व्यक्तिगत सुरक्षा लेने से मना किया है|हमारा मानना है कि आपको अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करके व्यक्तिगत सुरक्षा लेनी चाहिये|आपने अपनी पुस्तक 'स्वराज' में लिखा है कि जनता कि बात नेता को सुननी ही चाहिये|इसीलिये जब 'आप' की सरकार बनाने की बात निकली तो आपने जनमत की आजमायीश की|अगर आप व्यक्तिगत सुरक्षा लेने की हमारी बात से सहमत नही है तो क्युं न इस बात के लिये भी जनमत लिया जाये?इंटरनेट और मोबाईल के जमाने ये बिलकुल आसान है|अरविन्द्जी,दुनिया का इतिहास यही सिखाता है की अच्छे सेनापती और नेताओ के बिना कई क्रांतीया अधुरी रही है या उन्होने गलत मोड लिया|अगर पानिपत की लडाई में शीर्ष मराठा सेनापती मारे नही जाते तो शायद अब्दाली नही जीतता और आगे हमारे देश में अंग्रेजो का राज भी स्थापित नही होता|लेनिन की अकाल मृत्यू नही होती तो स्टालिन और हिटलर जैसे तानाशाह भी कभी उभर कर नही आते और शायद दुसरा महायुद्ध भी नही होता|हमे लगता है की अच्छे आदर्शवादी व्यक्ती को जरुरत पडे तो थोडा वास्तववादी भी होना चाहिये|इसीमे सबकी भलाई होती है|वैसे भी अब आप लोकसेवक बनने वाले है इसलिये अब आप का जीवन सिर्फ आपका नही है,उस पर देश के आम आदमी का भी हक़ है|कोई भी कुछ भी कहे लेकिन संपूर्ण स्वराज का सपना पुरा करने के लिये आपका जीवन इस राजनीतिक क्रांती के लिये बेहद किमती है|हमे लगता है की सुरक्षा लेने के बावजुद भी आम आदमी के साथ आपका संपर्क पहले जैसा ही रहेगा|कई बार आपने अपनी बात लोगो के सामने रखने के लिये video conferencing जैसे माध्यम का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है|हमारी इस बिनती का आप स्वीकार करेंगे यही आशा हम अंत में व्यक्त करते है|
सविनय
आपका अपना आम आदमी
जय हिंद! इन्किलाब झिंदाबाद!

GoPetition respects your privacy.

The अरविंद केजरीवालजी को व्यक्तिगत सुरक्षा लेने के लिये कहिये,पिटीशन साईन और शेयर करिये| petition to contact@aamaadmiparty.org was written by tarun and is in the category Politics at GoPetition.